Salman khan daily routine hindi (full details)
Salman khan daily routine hindi : अगर हम सलमान खान के डेली रूटीन की बात करें तो आपको हम बता दें आज उनकी उम्र 57 साल है और वह फिट रहने के लिए काफी मेहनत करते हैं और अपने फिटनेस ट्रेनर के साथ वह फिटिंग शेड्यूल भी फॉलो करते हैं चाहे वह कितने भी बिजी हूं अपना वर्कआउट कभी भी मिस नहीं करते,
इसके अलावा सलमान खान को घर का खाना और देसी खाना बहुत पसंद है वह नाश्ते में अंडे का सफेद भाग खाते हैं और कम से कम फैट वाला दूध पीते हैं अगर उनके लंच की बात करें तो वह लंच में रोटी ग्रिल्ड सब्जियां हर सलाद इत्यादि खाना पसंद करते हैं और उनके डिनर रूटीन की बात करें तो वह डिनर में अंडे की सफेद भाग मछली सब्जियों के शोक और चिकन खाना बहुत पसंद करते हैं।
सलमान खान का फेवरेट खाना कौन सा है ?
अगर हम सलमान खान के सबसे फेवरेट खान की बात करें तो उनके हाथ की बनी बिरयानी और राजमा चावल बहुत ज्यादा पसंद है सलमान खान ने बताया कि उन्हें अपनी मां के हाथ का बना खाना भी बहुत ज्यादा पसंद है और जब उनकी मां अपने हाथों से तुअर दाल बनती है तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
सलमान खान पहले क्या काम करते थे ?
बहुत कम लोगों को पता है कि सलमान खान पहले क्या काम करते थे तो हम आपको बता दें कि सलमान खान अभिनेता बनने से पहले वह असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में बहुत दिनों तक काम कर रहे थे उन्होंने जैकी श्रॉफ की फेमस फिल्म फलक में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपनी करियर की शुरुआत किया था और वह एक सफल असिस्टेंट डायरेक्टर बने थे।
सलमान खान का धर्म क्या है ?( Salman khan daily routine hindi )
सलमान खान का धर्म क्या है यह हम सभी को पता है लेकिन हम आपको बता दें कि जैसा कि उनके नाम में खान लगा हुआ है इसलिए वह इस्लाम धर्म में आते हैं उनके माता-पिता सलीम खान और सुशीला चरक है लेकिन इस्लाम धर्म में होने के बावजूद उन्होंने अपने करियर में फेमस काफी हिंदू कैरेक्टर के साथ किया है और वह हिंदू धर्म और इस्लाम धर्म दोनों को बराबर मानते हैं इसी तरह शाहरुख खान भी इस्लाम होते हुए भी उन्होंने अपना कैरेक्टर हिंदू के रूप में किया है और वह फेमस भी हुए हैं।
सलमान खान की पत्नी कौन है रियल में ?
वैसे तो सभी लोगों को पता है कि अभी तक सलमान खान की शादी नहीं हुई है लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि एक गुमनाम चिट्ठी में पढ़ा गया था कि सलमान खान ने अपनी शादी चुपचाप कर ली है और उनके वाइफ का नाम अनामिका है और इतना ही नहीं उनके तीन बच्चे भी हैं हालांकि यह बात कितना सच है या हमें भी नहीं पता पर्यायवाची जरूर निकली थी।
सलमान खान की पत्नी का नाम क्या है ?
सलमान खान फिटनेस को लेकर बहुत ही सख्त हैं और सलमान खान ने अभी तक शादी ही नहीं की लेकिन वह 1999 के लगभग में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को डेट करना शुरू किया था लेकिन 2001 में आकर उन लोगों का ब्रेकअप हो गया।( Salman khan daily routine hindi )
सलमान खान के मां का क्या नाम है ?
सलमान खान के मां का नाम सलमा खान है और उनके पिता का नाम सलीम खान है जो कि बॉलीवुड में एक फेमस स्क्रीन राइटर रह चुके हैं सलमा का असली नाम सुशीला चरक है जिन्होंने अपने शादी के बाद अपना नाम बदल लिया हम आपको बता दें कि सलमान खान के माता-पिता की शादी 1964 ईस्वी में हुई थी।
सलमान खान के भाई कितने हैं ?
सलमान खान के तीन भाई हैं जिनका नाम सोहन अरबाज है और दो बहने जिनका नाम अलवीरा और अर्पित है वह कुल मिलाकर पांच भाई बहन हैं।
सलमान खान के कितने बच्चे हैं ?
सलमान खान ने कहा है कि उनकी पत्नी नहीं है लेकिन उन्होंने बच्चे रखने का इरादा किया था क्योंकि उन्हें बच्चे काफी अच्छे लगते हैं इसलिए उन्होंने इंटरव्यू में करण जौहर का उदाहरण दिया कि जिन्होंने शादी नहीं की लेकिन सरोगेसी के जरिए उनके दो बच्चे हैं।
क्या सलमान खान को बच्चे पसंद है ?
फेमस बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बच्चे बहुत ज्यादा पसंद है वह अक्सर बच्चों के साथ ही देखे जाते हैं जिसमें वह बच्चों के साथ बहुत अच्छे समय बिताते हैं उन्हें बच्चों के साथ रहना बहुत ही शानदार लगता है इसलिए आपने देखे होगा कि वह अपने भतीजियों और भतीजे के साथ काफी ज्यादा समय बिताते हैं
कौन बड़ा है सलमान या अरबाज ?
सलमान खान और अरबाज खान में कौन बड़ा है इसका सही जवाब है कि सलमान खान अरबाज खान से बड़े हैं लेकिन देखकर उन्हें कहना बहुत ही मुश्किल हो जाता है क्योंकि सलमान खान एक अभिनेता रह चुके हैं और उन्होंने अपने फिटनेस को काफी मेंटेन किया है। ( Salman khan daily routine hindi )
सलमान खान अपने भाई बहनों में सबसे बड़ा कौन है ?
अगर सलमान खान के भाई-बहनों में सबसे बड़े भाई की बात करें तो वह सलमान खान खुद है उनके बाद उनके दोनों छोटे भाई बहन आते हैं वही सबसे छोटी बहन है जिसका नाम अर्पित है।
अरबाज खान ने कितनी बार शादी की ?
अरबाज खान ने 1998 ईस्वी में फेमस मॉडल और अभिनेत्री जिनका नाम मलाइका अरोड़ा है उनसे शादी की थी उनका एक बेटा भी था जिनका नाम अरहान खान है जिनका जन्म 2002 ई के लगभग में हुआ था लेकिन आगे चलकर मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी का तलाक हो गया और अरबाज खान ने 24 दिसंबर 2023 को मेकअप आर्टिस्ट जिनका नाम सुर खान है उनसे दूसरी शादी की ।
सलमान खान कैसे फेमस है ?
सलमान खान शुरुआत में फेमस फिल्म बीवी हो तो ऐसी में बेहतर भूमिका निभाने के कारण हुए थे लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा ख्याति तब मिली जब उन्होंने 1989 ईस्वी में मैंने प्यार किया नामक फिल्म बने सलमान खान इस फिल्म में बहुत ही रोमांटिक अंदाज में अपना अभिनय प्रदर्शन किया जिससे वह भारतीय सिनेमा में सभी के चाहिता बन गए।
सलमान खान कितने घंटे जिम करता है ?
सलमान खान लगातार 2 घंटे तक जिम में वर्कआउट करता है उनके वर्कआउट में सभी तरह के एक्सरसाइज जिम कार्डियो और बाकी सारे एक्सरसाइज शामिल है वह करते हैं वह एक बार में दो बॉडी पार्ट्स पर केंद्रित एक्सरसाइज पर ध्यान देते हैं जैसे कि ट्राइसेप्स टांग कमर इत्यादि लेकिन वह ऐप्स को शॉप में लाने के लिए भी बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं। ( Salman khan daily routine hindi )