Lips Ko Patla Kaise Kare Exercise | Hotho Ko Patla Kaise Kare.
Lips ko patla kaise kare exercise –
1. लिप्स को शुगर और हानि से स्क्रब करें
2. अपने होठों को रोजाना मॉइश्चराइज करें
3. पानी ज्यादा पिए इससे आपके होंठ अच्छे होते हैं
4. विटामिन सी और आई का भरपूर सेवन करें
5. अपने होठों को चाटने से बचे इससे ड्राइनेस बढ़ती है
Hotho ko patla kaise kare –
1. होठों में सन प्रोटेक्टिंग बाम लगाए
2. एलोवेरा जेल लगाने से आपके होंठ स्मूथ और हाइड्रेटेड रहते हैं
3. गुलाब की पंखुड़ियां को दूध में भिगोकर होंठ पर लगाये
4. होठों को मॉइश्चराइज करने में ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं
Lips ko patla kaise kare-
1. ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ खाएं
2. आप अपने लिप्स पर खीरे के टुकड़े का इस्तेमाल करें
3. चुकंदर का जूस लिप्स के लिए अच्छा होता है
4. शहद और नींबू का जूस मिलाकर लगाने से हमारा लिप्स स्वच्छ रहता है
Lips patla kaise kare –
1. घर पर बने लिप मास्क का प्रयोग करें जैसे एवोकाडो और हनी
2. कोकोनट ऑयल से रात में लिप्स पर मसाज करें
3. बादाम का तेल भी लिप्स को अच्छा बनाता है
4. लिप्स को सुंदर दिखने के लिए नमक का कम सेवन करें
होठों को पतला करने की एक्सरसाइज –
1. अपने लिप्स पर रोजाना नए प्रोडक्ट ना लगाये
2. बैलेंस डाइट को मेंटेन करें इससे लिप्स हेल्दी होता है
3. ओट मिल और शहद को मिलाकर लिप स्क्रब इस्तेमाल करें
4. हल्दी और दूध का पेस्ट भी लिप्स पर लगाने से हमारा लिप्स खूबसूरत होता है
Lips ko patla kaise kare naturally –
1. अपने लिप्स को बार-बार टच न करें
2. ज्यादा ठंडी और गर्मी से अपने होठों को बचाएं
3. अदरक के पेस्ट से लिप्स पर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है
4. चीनी वाले ड्रिंक से लिप्स ड्राई हो सकते हैं
होठों को पतला करने की एक्सरसाइज –
1. स्मोकिंग करने से बचे
2. टमाटर का जूस लिप्स के लिए फायदेमंद होता है
3. आप चाहे तो विटामिन ई के कैप्सूल को ही लिप्स पर लगा सकते हैं