Kidney kharab hone par kya khaye : Fit Tuber Hindi
Kidney kharab hone par kya khaye : अगर आपका किडनी किसी कारणवश खराब हो जाता है तो आपके शरीर में ब्लड को फिल्टर करने में बहुत ज्यादा समस्या आने लगती है इसके उपाय में आप डायलिसिस का उपयोग कर सकते हैं या फिर आप किडनी ट्रांसप्लांट का उपाय भी अपना सकते हैं दोनों विधि के माध्यम से आप अपने किडनी की समस्या को दूर कर सकते हैं हालांकि अगर आपका एक किडनी खराब है तो इससे ज्यादा कोई दिक्कत नहीं आने वाली आप एक किडनी पर भी काफी अच्छे समय तक जीवित रह सकते हैं बेसरते आपको एक किडनी का बेहद ख्याल रखना होगा तथा उसे हमेशा स्वस्थ रखना होगा।
किडनी डैमेज हो जाए तो क्या करें ?
अगर आपका किडनी किसी प्रकार से डैमेज हो जाती है तो किडनी को ठीक करने के लिए आप डॉक्टर से परामर्श ले डॉक्टर के द्वारा आप या तो डायलिसिस करवा सकते हैं या फिर अपने किडनी को ट्रांसप्लांट क्रॉस कर इसका इलाज कर सकते हैं इन दोनों उपाय को अपनाकर आप अपना जीवन काल बढ़ा सकते हैं अन्यथा किडनी खराब होने के बाद आदमी का बचना मुश्किल हो जाता है क्योंकि ब्लड में टॉक्सिंस ज्यादा इकट्ठे होने के कारण आदमी की जल्द ही मृत्यु हो जाती है।
किडनी खराब होने का सबसे अच्छा इलाज क्या है ?
अगर आपका किडनी खराब हो चुका है और आप इसका इलाज करवाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर उपाय होगा कि आप किडनी का ट्रांसप्लांट करवा लें या फिर आप डायलिसिस के मदद से भी अपनी जान बचा सकते हैं इसके अलावा आपको सही तरीके का खान-पान और शारीरिक गतिविधियों तथा दावों के सेवन से आप इस समस्या से बाहर आ सकते हैं
कैसे पता चलेगा कि किडनी खराब है ? ( Kidney kharab hone par kya khaye)
किडनी खराब होने का शुरुआती लक्षण में आपको बार-बार पेशाब का आना आम लक्षण दिख सकता है इसके अलावा अगर मूत्र उत्पादन में कमी आती है तो यह भी किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण होता है अगर आपने यह दिखाई देता है तो सावधान हो जाए यह किडनी खराब होने के संकेत होते हैं आपको इस ध्यान में रखते हुए तुरंत इलाज करवाना चाहिए।
किडनी खराब होने पर क्या तकलीफ होती है ?
जब हमारा किडनी खराब हो जाता है तो हमारे शरीर में टॉक्सिन से इकट्ठा होने लगते हैं और हमारे वीडियो में सूजन आ जाता है हमें कमजोरी का आभास होने लगता है खराब नींद और सांस लेने में तकलीफ भी बहुत ज्यादा होती है अगर इसका सही से उपचार नहीं कराया जाए तो हमारी स्थिति और बढ़तार होती जाती है और अंत तक किडनी काम करना बंद कर देता है जिससे मनुष्य की मौत हो जाती है इसलिए इसका सही समय पर और सही इलाज बहुत आवश्यक है।
किडनी का लास्ट स्टेज क्या है ?
किडनी की लास्ट स्टेज की बात करें तो इसे दीर्घकालिक किडनी रोग के नाम से जाना जाता है यह स्थिति तब पैदा होती है जब किडनी का शरीर में काम करना बिल्कुल असमर्थ हो जाता है और किडनी अच्छे से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर नहीं कर पाती है।
किडनी खराब होने पर कहां दर्द होता है ?
किडनी खराब होने दर्द कमर के साइड में नजर आती है ऐसा तब होता है जब किडनी की पथरी मूत्र वाहिका में प्रवेश करती है तो बहुत तेज दर्द होता है इसके कारण मूत्र वाहिकाएं सिकुड़ जाती है और कंधे और पीठ के निचले हिस्से में बहुत तेज ऐंठन के साथ दर्द होता है यह दर्द अक्सर पुरुषों में अंडकोष तक फैल जाता है। ( Kidney kharab hone par kya khaye)