Pet ko turant saaf kaise kare ( Complete giude )
Pet ko turant saaf kaise kare ; अगर आप पेट को साफ करने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसका उपयोग करके आप अपने पेट को तुरंत साफ कर सकते हैं तो पेट साफ करने के लिए सबसे पहले टिप्स है कि आप खूब सारा पानी पिए पानी पीने से हमारे पेट में सभी विषक पदार्थ बाहर निकल जाते हैं
इसके अलावा एक गिलास गुनगुने पानी में दो से तीन चम्मच साल्ट डालकर इसे खाली पेट पिए इससे भी आपका पेट एकदम साफ हो जाता है और आप अपने डाइट में फाइबर्स फूड को शामिल करें शहद और नींबू का पानी भी दर्द कर हो सकता है इसके अलावा जूस और स्मूदी हर्बल टी अदरक पुदीना आपके पेट को साफ करने में मदद करता है।
2 मिनट में पेट कैसे साफ करें ?
अगर आप अपने पेट को 2 मिनट के अंदर साफ करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आप बिल्कुल ही 2 मिनट में अपना पेट साफ कर सकते हैं तो अगर आप कब से परेशान हैं तो इसके लिए आप देसी घी का इस्तेमाल कर सकते हैं देसी घी खाने से आपका पेट में भोजन स्मूथ हो जाता है
Pet ko turant saaf kaise kare
जिससे इसे निकालने में आसानी होती है इसके अलावा गुनगुना पानी पिए गुनगुना पानी से हमारा माल हल्का हो जाता है और हमारा पेट आसानी से साफ हो जाता है एक्सरसाइज करने से भी हमारे पेट में खिंचाव होता है जिससे हम आगे की ओर बढ़ता है और पेट साफ करने में मददगार होता है अमरूद खाना और खजूर खाना भी पेट साफ करने में फायदा पहुंचता है।
तुरंत लैट्रिन आने के लिए क्या करें ? ( Pet ko turant saaf kaise kare)
अगर आप लैट्रिन ना आने की समस्या से परेशान है और तुरंत लैट्रिन लाना चाहते हैं तो पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें इससे आपके फूड में पानी की मात्रा जाते ही आपका फोन हल्का हो जाता है और वह आगे बढ़ाने में आसानी होता है सुबह खाली पेट अगर आप गर्म पानी पीते हैं तो यह सबसे प्रभावशाली पेट साफ करने का तरीका है।
मैं 5 मिनट में अपना पेट कैसे साफ कर सकता हूं ?
अगर आप 5 मिनट में अपना पेट साफ करना चाहते हैं तो इसबगोल का इस्तेमाल आप सुबह के समय कर सकते हैं अगर आप रात में चाहे तो डिनर करने के बाद गुनगुने पानी में एक चम्मच त्रिफला चूर्ण मिलाकर पिए इससे भी पेट की सारी समस्याएं खत्म हो जाती है और पाचन तंत्र अच्छे से काम करने लग जाता है इसके अलावा अगर आप कब्ज से सुबह के समय परमानेंट छुटकारा पाना चाहते हैं तो एक गिलास गुनगुने पानी में हल्का सा नींबू का रस मिलाएं और उसमें काले नमक मिले और पीले यह भी आपके पेट को तुरंत साफ कर देगा।
30 मिनट में कब्ज दूर कैसे करें ?
अगर आप 30 मिनट में कब्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हर्बल चाय और पानी जैसे गर्म तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए जो मल त्याग करने को उत्तेजित करता है और इससे हमारा माल हल्का हो जाता है इसके अलावा पेट की हल्की मालिश करने या थोड़ा सा पैदल चलने और व्यायाम करने से भी आपको कब्ज की समस्या से तुरंत राहत मिल सकता है
पेट साफ न होने के क्या लक्षण है ?
पेट ना साफ होने के बहुत प्रकार के लक्षण होते हैं जैसे फुला हुआ पेट या सजा हुआ पेट उलटी होना मल में रक्त का आना वजन का घटना और OLD लोगों में बिगड़ा हुआ गंभीर कब्ज पेट अच्छे से ना साफ होने का लक्षण होता है।
दूध पीने से कब्ज होता है क्या ?
दूध पीने से कब्ज होता है क्या यह बहुत ही आम समस्या है और सभी लोग इसका जवाब जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि दूध बहुत ही फायदेमंद होता है और अगर आप रोज रात में गर्म दूध पीते हैं 30 से आपके कब्ज अपच और एसिडिटी जैसी समस्याएं कम होती है। ( Pet ko turant saaf kaise kare)