daf

Bacho ka dimag tez kaise kare | how to increase memory power in tamil

Bacho ka dimag tez kaise kare :- क्या आप इस बात से परेशान हैं कि आपको कुछ याद नहीं होता आप भले ही एक चैप्टर को 10 बार पढ़ ले पर फिर भी भूल जाते हैं आपकी भी क्लास में कोई ऐसा स्टूडेंट जरूर होगा जिससे कोई भी चैप्टर एक बार पढ़ने की देरी है जब वह चैप्टर पढ़ लेता है तो उसे उसे चैप्टर का कोई भी क्वेश्चन पूछ लो वह तुरंत उसका आंसर बता देता है और ऐसे स्टूडेंट से से टीचर जब सवाल पूछता है तो उनका हाथ हमेशा खड़ा होता है |

how to increase memory power  :-

ऐसा कैसे हो सकता है कि एक स्टूडेंट जिसे 10 बार पढ़ने से भी वह चैप्टर याद नहीं हो रहा जबकि दूसरा तरफ एक का स्टूडेंट मात्र एक बार पढ़ कर ही सारा चैप्टर ढंग से याद कर चुका है और वह हर बार अपने क्लास में टॉप आता है

how to remember what you read :- 

मैं आपको बता दूं कि मैं भी अपने क्लास का एक टॉपर स्टूडेंट रहा हूं मैं जिस भी चैप्टर को एक बार ढंग से देख लेता हूं वह चैप्टर मुझे हमेशा के लिए याद रहता है चाहे कभी भी कोई भी क्वेश्चन क्यों ना पूछ लो इसका आंसर मैं तुरंत बता देता था तो यह मुझे कैसे याद रहता था इसका सीक्रेट सिर्फ मैं ही आपको बता सकता हूं। जो आपको भी एक इंटेलिजेंट स्टूडेंट बन सकती है।

memory techniques in hindi :- 

और अगर आप मेरे द्वारा बताए गए ट्रिक को अच्छे से फॉलो करते हैं तो आपके दोस्त और टीचर आपसे जरूर पूछेंगे कि आप इतना जल्दी सब कुछ कैसे याद कर लेते हो और आप दूसरों के लिए एग्जांपल सेट कर सकते हो तो आप इस पोस्ट को एंड तक ध्यान से जरूर पढ़ें।

1. Make image in mind :- 

स्टूडेंट जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अगर हम कोई भी मूवी एक बार देख लेते हैं तो उसे मूवी का सारा स्टोरी और उसका सीन हमें याद हो जाता है जबकि हम उसे मूवी को सिर्फ एक ही बार देखते हैं फिर भी उसका पूरा स्टोरी अपने मन में चलता है और यह हमारे ब्रेन का एक सुपर पावर है तो क्यों ना इस सुपर पावर को हम अपनी पढ़ाई में इस्तेमाल करें और अपने कांसेप्ट को याद करने में हम इस ट्रिक का यूज़ करे। (Bacho ka dimag tez kaise kare)

how to remember everything :- 

इस ट्रिक को उसे करने के लिए जब भी आपको इस चैप्टर पढ़े तो उसे चैप्टर में आप अलग-अलग कैरेक्टर फिक्स करें और यह कैरेक्टर आपके अलग-अलग टर्म हो सकते हैं जैसे कि अगर आप कोई फिजिक्स का कोई लो याद करना है तो सबसे पहले आप उसे लॉक को बनाने में साइंटिस्टों द्वारा जितने भी एक्सपेरिमेंट किए गए हैं

memory techniques for students ;- 

उन सभी के बारे में जाने और कैसे-कैसे उसे लो की खोज हुई यह सभी जाने इस तरह स्टोरी क्रिएट करते हुए उसे लो के बारे में पढ़े आप देखते होंगे कि जब भी टीचर हमें कुछ नया चीज सीखते हैं तो वह सबसे पहले हमारे मन में एक स्टोरी क्रिएट करते हैं और इसी तरीके से हम एक स्टोरी के जरिए हम किसी भी लॉक हो याद रख सकते हैं।

2. Teach someone :-  (Bacho ka dimag tez kaise kare)

दोस्तों अब अपने अपने कांसेप्ट को तो अपने मूवी के तौर पर यानी की स्टोरी के तौर पर याद तो कर लिया पर पहले जो टिप्स है वह तब तक काम नहीं आएगा जब तक आप इस सेकंड टिप को अच्छे से फॉलो नहीं करेंगे जिसमें की है टीच समवन। दोस्तों इस बात में कोई दौरा नहीं है कि जब हम किसी मूवी को अकेले बार-बार देखते हैं तो हम बोर होने लग जाते हैं वहीं हम उसे मूवी को अपने फ्रेंड्स या किसी के साथ दोबारा देखते हैं तो वह हमें इंटरेस्टिंग लगता है

how to improve memory and concentration :-

ठीक इसी प्रकार हमारी पढ़ाई में भी होता है जब हम किसी कांसेप्ट को अकेले पढ़ते रहते हैं और बार-बार पढ़ते हैं तो हम उसे कांसेप्ट को सिखाने में बोरिंग महसूस करने लग जाते हैं लेकिन जब हम अपने क्लास फ्रेंड या अपने किसी दोस्त के साथ उसे कांसेप्ट को शेयर करते हैं तो यह इंटरेस्टिंग बन जाता है और आपने सुना होगा की नॉलेज को शेयर करने से यह मल्टीप्ल टाइम्स बढ़ जाता है तो आप जब भी कोई नया चैप्टर पढ़े तो आप अपने किसी क्लास फ्रेंड को इस चैप्टर के बारे में पढ़ाया इससे आपका चैप्टर बहुत ही मजबूत हो जाएगा और आप अपने क्लास में टॉप कर सकते हैं।

3. Rivision is compulsory :-

दोस्तों यह बात तो सही है कि जब हम कोई कांसेप्ट को पढ़ते हैं तो हम सारी बातों को हमेशा के लिए एक बार में याद नहीं कर सकते इसके लिए हमें रिवीजन की जरूरत पड़ती है लेकिन जब हम किसी चैप्टर को दोबारा रिवाइज कर लेते हैं तो वह हमारे मन में अच्छे से बैठ जाता है इसलिए रिवीजन कंपलसरी है आप आप वीकली डिवीजन या तीन-चार दिन में रिवीजन का कॉन्सेप्ट अपना सकते हैं जब भी आपको इस चैप्टर पढ़ें।

how to improve memory power in hindi :-

फ्रेंड्स जब हम किसी चैप्टर को याद करते हैं तो उसे समय के लिए वह चैप्टर तो याद हो जाता है लेकिन थोड़े टाइम बाद हम उसे चैप्टर को भूलने लग जाते हैं अगर हम चाहते हैं कि यह चैप्टर हमेशा के लिए हमें याद रहे तो हमें रिवीजन करना चाहिए अब जब भी कोई चैप्टर पढ़े तो उसे वीकली या तीन से चार दिन के अंदर एक बार जरूर रिवाइज करें इससे आप उसे चित्र को कभी नहीं बोलेंगे और आप अपने क्लास में टॉप आ सकते हैं दोस्तों यकीन मानिए मैं इतनी टिप्स को फॉलो करके अपनी क्लास में बहुत अच्छे नंबर्स लाए हैं और अपने टीचर्स के सामने एक हम गुड स्टूडेंट के तौर पर रहा हूँ । (Bacho ka dimag tez kaise kare)

 

Kundan Verma 788

I am your healthy life adviser, i will suggest you to how to be healthy for life log by doing chages in your life style, because many of people have bad habbits which are not good for his health. so i will correct them and clear your all doubts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button