Fate hue lips ko kaise thik kare ( Lips care tips and guide )
Fate hue lips ko kaise thik kare : मौसम में गड़बड़ी के कारण अगर आपके भी होंठ फटने लग रहे हैं और आप इसे ठीक करना चाहते हैं तो हम आपको इसके कई उपाय बताने वाले हैं जिसमें सबसे पहले आपको नारियल तेल के मसाज करके आप फोटो की ड्राइनेस को काम करके फटने से रोक सकते हैं यह मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है और वोट को फटने से रोकता है इसके अलावा आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करके भी वोट को फटने से बचा सकते हैं या दूध की मलाई और शहर का इस्तेमाल भी होंठ फटने से रोकने में काफी मददगार साबित होता है।
होंठ फटे तो क्या करें ?
अगर आपके होंठ फट रहे हैं तो आपको अपने होठों के सही से देखभाल करनी चाहिए जिसमें अपने होठों पर एलोवेरा का इस्तेमाल करके आप उसे मुलायम बना सकते हैं या फिर नारियल का तेल भी आपके होठों के लिए बेहतर होता है शहर का इस्तेमाल भी फोटो को फटने से बचने के लिए किया जाता है क्योंकि शहर मॉइश्चराइजिंग गुना से भरपूर होता है इसके अलावा चुकंदर का रस और दूध का भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
किस विटामिन की कमी से होंठ फटने लगते हैं ?
हॉट का फटना विटामिन बी 3 की कमी से शुरू होता है क्योंकि अगर विटामिन B3 की पर्याप्त मात्रा नहीं मिलती है तो उसे व्यक्ति के होंठ सूखने लगता है और फटने लगता है मुंह सूज जाता है जीव लाल हो जाता है इस विटामिन की कमी से त्वचा रोग भी हो सकता है अगर आप इसे पूरा करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि सूअर का मांस,तुना, पोल्ट्री, साबुत अनाज , डेयरी और हरे पत्तेदार सब्जियों में विटामिन बी3 की भरपूर मात्रा होती है।
गर्मियों में होंठ फट जाए तो क्या करे?( Fate hue lips ko kaise thik kare )
अगर आपके होंठ गर्मियों में भी फट रहे हैं तो आप नारियल के तेल का इस्तेमाल जरूर करें इससे आपके होंठ मुलायम हो जाते हैं और नारियल के मॉइश्चराइजिंग गुना को कैसे बुलाया जा सकता है यह आपका फोटो को कमल बनाकर के फटने से बचाता है इसके अलावा अगर आप बहुत ज्यादा बाहर घूमते हैं तो इसे भी बंद कर दें यह भी आपके होंठ फटने का एक कारण हो सकता है।
होंठ फटने का मुख्य कारण क्या है ?
होंठ फटने का मुख्य कारण विटामिन बी और विटामिन B12 है एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर आपके शरीर में इन दोनों विटामिन की कमी हो जाती है तो आपके होंठ फटना शुरू हो जाते हैं तो अगर आप अपने होठों को फटने से बचना चाहते हैं तो आप अपने डाइट पर जरूर ध्यान दें और सही तरीके से सभी पोषक तत्वों का सेवन जरूर करें।
फटे होंठ को ठीक करने में कितना समय लगता है ?
यदि आपके होंठ किसी दुर्घटना या कर के कारण फैट या कट गए हैं तो इसे ठीक होने में कुछ दिनों से लेकर के कुछ हफ्तों तक का समय लग सकता है अगर आपके होंठ में 48 घंटे के अंदर सूजन में कमी नहीं आती है और खून बहता है तो आपको डॉक्टर के पास इसका इलाज करने जाना चाहिए।
सूखे होंठ क्या संकेत है ?
अगर आपके शरीर में विटामिन बी और विटामिन बी12 की कमी है तो आपके होंठ सूखने लग जाते हैं।
5 मिनट में फटे होठों से छुटकारा कैसे पाएं ?
अगर आप अपने फटे होठों से 5 मिनट के भीतर छुटकारा पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने होठों को अच्छी तरीके से साफ कर लेना है इसके बाद इस पर शहद लगाना है शहर में मॉइश्चराइजिंग गुण होता है जो आपके होठों को सूखने और फटने से बचाता है इसे अपने होठों पर 5 मिनट के लिए लगा के रखें फिर इसे हटा दें देखेंगे आपके होंठ बिल्कुल मुलायम और सॉफ्ट हो गए होंगे। ( Fate hue lips ko kaise thik kare )