Akshay kumar daily routine hindi | akshay kumar routine daily life in hindi
अक्षय कुमार रोज क्या खाते हैं ?
अगर हम अक्षय कुमार के रोग की डाइट की बात करें तो वह सबसे पहले सुबह उठकर एक गिलास दूध का सेवन करते हैं और मिल्क शेक या जूस अंडा और परांठा कहते हैं वही अक्षय कुमार को जब स्नैक्स खाने का मन करता है तो उसके जगह पर वह ड्राई फ्रूट का इस्तेमाल करते हैं इसके बाद लंच में वह उबले हुए चिकन का सेवन करते हैं और हरी सब्जियां दाल और दही जैसी हेल्दी खाद पदार्थ का सेवन करते हैं।(Akshay kumar daily routine hindi )
अक्षय कुमार सुबह उठकर क्या करते हैं ?
अक्षय कुमार के अनुसार वह सुबह जल्दी उठना पसंद करते हैं वह लगभग सुबह 4:00 बजे उठ जाते हैं उठने के बाद वह खुद के साथ टाइम बिताना पसंद करते हैं क्योंकि इस समय सारे जग में शांति का माहौल बना हुआ होता है उनके बच्चे सो रहे होते हैं उनकी पत्नी भी सो रही होती है इस टाइम पर वह अपने आप के साथ बेहतर महसूस करते हैं।
क्या अक्षय कुमार जिम जाते हैं ?
अक्षय कुमार अपने आप को फिट रखने के लिए कई प्रकार के एक्सरसाइज करते हैं जैसे वह जिम जाकर वजन प्रशिक्षण और कार्डियो एक्सरसाइज पर ज्यादा ध्यान देते हैं जो उनको हेल्दी रखने में मदद करता है वही जिम करने के बाद वह 30 मिनट तक योग भी करते हैं जिससे वह अपने आप को बेहतर तरीके से फिट रख पाते हैं।
अक्षय कुमार एक्टिंग से पहले क्या करते थे ?
अक्षय कुमार आज एक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और उन्हें लगभग हर कोई जानता और पसंद करता है लेकिन अक्षय कुमार हमेशा से ही सुपरस्टार नहीं थे वह एक्टिंग से पहले बैंकॉक के एक होटल में वेटर का काम करते थे जिनमें उन्हें बर्तन धोना भी पड़ता था लेकिन आज अपनी कड़ी मेहनत के कारण इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं।
अक्षय कुमार कितने घंटे सोते हैं ?
अक्षय कुमार की बात करें तो उनका कहना है कि वह सुबह 4:00 से 4:30 के बीच में उठ जाते हैं वहीं सोने की बात करें तो वह रात को 9:00 बजे का लगभग में सो जाते हैं उनका कहना है कि जब वह सुबह उठते हैं तो वह अपने आप के साथ टाइम बिताते हैं क्योंकि उसे समय उनकी पत्नी और उनके बच्चे सो रहे होते हैं और कोई तनाव नहीं होता है हालांकि यह उन्होंने मजाक में कहा था लेकिन यह बात सच है।
अक्षय कुमार क्या पीते हैं ?
आज बॉलीवुड में अक्षय कुमार सबसे फिट एक्टरों में गिने जाते हैं और अपने फिटनेस के वजह से वह काफी चर्चित एक्टर माने जाते हैं अपने फिटनेस का राज उन्होंने बताया कि वह कभी चाय और शराब नहीं पीते हैं लेकिन कभी-कभी वह शराब पी लेते हैं और शराब पीने के बाद जब उन्हें नशा चढ़ता है तो वह कुकिंग करना पसंद करते हैं।
अक्षय कुमार ने कितनी पढ़ाई की ?
अगर हम अक्षय कुमार की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने सिर्फ स्कूल या कॉलेज से पढ़ाई नहीं की बल्कि उन्होंने ताई कमांडो और मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग ली है इसलिए आज उनके एक्शंस उभर कर सामने आते हैं उन्होंने डॉन बॉस्को स्कूल से स्कूल शिक्षा प्राप्त की और इसके बाद मुंबई में आकर कॉलेज की पढ़ाई पूरी की।(Akshay kumar daily routine hindi )