Skin Care In Hindi Wellhealthorganic
अगर आप अपने त्वचा का सही से देखभाल करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Skin Care In Hindi Wellhealthorganic टिप्स बताएंगे जिससे आप बड़े ही आसानी से अपनी त्वचा का देखभाल कर पाएंगे और आपकी त्वचा बहुत ही अच्छी होने लग जाएगी तो इसके लिए –
1. आपको डेली बेसिस पर क्लींजिंग करना है
2. स्किन को टोन करना है
3. मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना है
4. आई क्रीम का इस्तेमाल करना है
5. धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन का जरूर अप्लाई करें
6. रात को सोने से पहले नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें
Skin Care In Hindi Wellhealthorganic
अगर आप अपने घर पर ही अपनी त्वचा के अच्छे से देखभाल करना चाहते हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे की अपने त्वचा को कोमलता से साफ करें । कुछ और टिप्स –
1. नहाने का समय सीमित करें
2. गर्म पानी से नहाने से बच्चे
3. तेज साबुन लगाने से बचें
4. सावधानी से सेविंग करें
5. तौलिया से त्वचा कोरा ना रगड़े
6. शुष्क त्वचा को नमी दे
मैं 7 दिनों में कैसे चमक सकती हूं ?
अगर आप साथ दिनों में अपने चेहरे पर निखार लाना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं आपको इन्हें अच्छे से फॉलो करना है तो इसका रिजल्ट आपको 7 दिन में देखने को मिलेगा आपकी स्किन अभी जो भी है यकीन मानिए इससे आपकी स्किन बेहतर हो जाएगी।
1. रोज सफाई और जलयोजन करें
2. ओमेगा 3 फैटी एसिड का सेवन करें
3. एंटीऑक्सीडेंट का सेवन करें
4. त्वचा को हाइड्रेटेड रखें
5. मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें
6. सूर्य से स्किन को प्रोटेक्ट करें
7. हेल्दी डाइट का सेवन
सर्वोत्तम त्वचा देखभाल दिनचर्या क्या है ?
अगर आप अपने चेहरे को अच्छे से और पूर्ण तरीके से देखभाल करना चाहते हैं तो इसके लिए –
1. आप अपनी दिन की शुरुआत त्वचा की क्लीनिंग से करें
2. सीरम का उपयोग करें
3. सनस्क्रीन लगे सही
4. हेल्दी खान-पान ले
5. रोज एक्सरसाइज करें
6. साथ ही अपने शरीर को पूर्ण रूप से हाइड्रेटेड रखें।
त्वचा की देखभाल चरणबाद तरीके से कैसे करें ?
अगर आप अपने त्वचा का संपूर्ण ख्याल रखना चाहते हैं तो इसको आपको प्रॉपर तरीके से देखभाल करना चाहिए जैसे आपको सबसे पहले अपने चेहरे की सफाई अच्छे से करना चाहिए प्रॉपर तरीके से एक्सप्लेन करना चाहिए आप इसके लिए अच्छे क्वालिटी का फेस वॉश का उसे कर सकते हैं फिर आपको मास्क लगा ना चाहिए अपने फेस के गला को बढ़ाने के लिए टोनर और सीरम का उपयोग करें साथ ही हाइड्रेशन को लॉक करने के लिए मॉइश्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल करें और सबसे खास बात आपको सूर्य से अपने चेहरे को बचाने के लिए सनस्क्रीन का जरूर इस्तेमाल करना होगा।
रात भर चेहरे पर क्या लगाए ?
अगर आप रात भर के लिए अपने चेहरे पर कुछ लगाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छी चीज एलोवेरा जेल हल्दी या दही हो सकती है यह सभी हमारे त्वचा को अंदर से रिपेयर करने का कार्य करती है अगर इन सभी को रात भर के लिए चेहरे पर लगा लिया जाए तो यह बहुत ही प्रभावित ढंग से हमारे त्वचा को फायदा पहुंचती है।