Lips ko saaf kaise kare – लिप्स केयर कैसे करें ?
Lips ko saaf kaise kare : अगर आप अपने लिप्स को साफ करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लाए हैं इसका उपयोग करके आप बड़े ही आसानी से अपने लिप्स को अच्छी तरीके से साफ कर सकते हैं तो सबसे पहले आपको नींबू के रस की सहायता से अपने लिप्स को साफ कर सकते हैं इससे आपके सारे दाग धब्बे दूर हो जाते हैं इसके अलावा नारियल का तेल भी लिप्स को साफ करने में काफी सहायक साबित होता है नारियल का तेल का उपयोग करने से हमारे लिप्स मुलायम हो जाते हैं अगर आपके पास यह दोनों उपलब्ध नहीं है तो आप हल्दी और मलाई या फिर गुलाब जल का उपयोग भी लिप्स को साफ करने के लिए कर सकते हैं ।
गुलाबी होठ करने के लिए क्या करें ?
अगर आप अपने होठों को साफ और गुलाबी बनना चाहते हैं तो आपके लिए चीनी का स्क्रब एक बहुत अच्छा उपाय हो सकता है इसके लिए आपको चीनी के साथ शहद मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार करना है फिर इसे अपने होठों पर 2 मिनट तक मसाज करना है मसाज करने के बाद आपको इस नॉरमल वॉटर से धो लेना है इससे आपके होठों के ऊपर की डेड सेल्स है जाती है और आपके होंठ गुलाबी दिखने लग जाते हैं और इसमें मौजूद शहर आपके होठों को मॉइश्चराइजर करता है।
लिप्स केयर कैसे करें ? ( Lips ko saaf kaise kare )
अगर आप अपने लिप्स का अच्छे से देखभाल करना चाहते हैं तो आपको खरे के जूस का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए इससे आपके लिप्स काफी बेहतर हो जाते हैं इसके अलावा शहर और नींबू एलोवेरा जेल और चुकंदर का इस्तेमाल करने से भी आपके लिप्स गुलाबी और फ्रेश तथा मुलायम होते हैं।
होंठ को लाल करने के लिए क्या खाना चाहिए ?
अगर आप कुछ ऐसी चीज को ढूंढ रहे हैं जिसको खाने से आपके होंठ लाल होते हैं तो हम आपको बता दें कि आप लाल पैकेट टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप लाल पैकेट टमाटर को कहते हैं तो इसमें मौजूद सेलेनियम एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है जो होता को सूर्य के प्रकाश से होने वाले डैमेज से बचाता है।
5 मिनट में होठों को मुलायम कैसे बनाएं ?
अगर आप अपने होंठ को 5 मिनट के अंदर मुलायम करना चाहते हैं तो आप अपने होंठ पर घी लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें इससे आपके होंठ बिल्कुल मुलायम और सॉफ्ट हो जाएंगे इसके अलावा एक और उपाय आप आजमा सकते हैं जिसमें कि आप दूध और शहर का इस्तेमाल करके अपने लिप्स को मुलायम बना सकते हैं।
घरेलू नुस्खे से होठों का कालापन कैसे दूर करें ?
अगर आप घरेलू नुस्खे का उपयोग करके कालापन दूर करना चाहते हैं तो आपको आटे का स्क्रब तैयार करके अपने लिप्स पर स्क्रब करना है इसके अलावा आप घर में रखे आलू का इस्तेमाल भी होंठ को साफ करने के लिए कर सकते हैं क्योंकि आलू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टी मौजूद होती है अगर आप कुछ और ऑप्शन ढूंढते हैं तो एलोवेरा भी आपके होठों के लिए बेहतर है जिससे आप फोटो का कालापन दूर कर सकते हैं या फिर नींबू का रस और पपीता भी आपके लिए ऑप्शंस बन सकते हैं।
नींबू होठों के लिए अच्छा है ?
अगर आप नींबू और शहर का इस्तेमाल होठों पर करते हैं तो यह आपके लिए कई प्रकार के फायदे पहुंचते हैं जिससे आपके होंठ फटे हुए और सुख होता को बेहद मुलायम और खूबसूरत बना देता है इसके लिए आपको एक चम्मच नींबू का रस लेना है और उसमें आधा चम्मच शहद मिला लेना है और इस पेस्ट को अपने लिप्स पर थोड़ी देर मसाज करते हुए अप्लाई करना है फिर इसे गुनगुने पानी से धो लेना है।
होठ किस रंग के होने चाहिए ?
सामान्य स्वस्थ होठों का रंग त्वचा के रंग और अन्य कारकों पर निर्भर करता है लेकिन अगर हम नॉर्मली बात करें तो होठों का रंग हल्के लाल और गुलाबी रंग से भूरे रंग की सीमा तक में हो सकते हैं अगर आपके होंठ ज्यादा काले हैं तो हो सकता है कि आपको डिहाइड्रेशन की समस्या है या आप अपनी लिप्स की देखभाल सही से नहीं कर रहे हो तो रोजाना लिप बाम जरूर लगाए और धूप से अपने लिप्स को जरूर प्रोटेक्ट करें।( Lips ko saaf kaise kare )