Health
Kidney kharab hone ka sanket | किडनी खराब क्यों होता है?
Kidney kharab hone ka sanket : किडनी खराब होने के मुख्य कारण इस प्रकार है जैसे कोई गंभीर संक्रमण होना, आपको बड़ी सर्जरी या चोट लगी है तो इसे भी आप किडनी खराब होने का कारण मान सकते हैं अगर आप डिहाइड्रेशन के शिकार हैं तो इससे भी आपकी किडनी खराब हो सकती है या फिर कुछ दवाइयां या मूत्र मार्ग में रुकावट भी आपका किडनी खराब कर सकता है
किडनी खराब होने का पहला संकेत क्या होता है?
किडनी खराब होने का पहला संकेत है कि आपको बार-बार पेशाब आएगी यह किडनी के खराब होने का शुरुआती लक्षण है यह समस्या आपको अक्सर रात में उत्पन्न होगी |
अचानक किडनी खराब होने का क्या कारण है?
अचानक किडनी खराब होने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें से पहले है कि अगर किडनी को रक्त की आपूर्ति अच्छे से नहीं होती है और इसमें गड़बड़ी आ जाती है तो आपका किडनी अचानक खराब हो सकता है या फिर किसी प्रकार के ड्रग का ओवरडोज लेना कई दवाइयां से गंभीर रूप से छाती पहुंच जाती है जिसे अचानक किडनी फेलियर हो सकता है(Kidney kharab hone ka sanket)
किडनी खराब क्यों होता है?
किडनी खराब होने का कई कारण हो सकता है जैसे हाई शुगर के कारण किडनी खराब होता है इस तरह कैसे हाई ब्लड प्रेशर यानी उच्च रक्तचाप भी किडनी खराब कर सकता है ज्यादा प्रेशर ब्लड आर्टिरीज को डैमेज कर देता है जिससे किडनी फेलियर का खतरा बढ़ जाता है या फिर शरीर में हेपेटाइटिस वायरस के कारण भी किडनी खराब हो सकता है
किडनी की बीमारी के 10 संकेत क्या है?
किडनी की बीमारी के संकेत इस प्रकार है रात के समय ज्यादा पेशाब आना,यूरिन में बदलाव, पेशाब का रंग बदल जाना, फॉर्म या ब्लडी मूत्र का आना, शरीर में हीमोग्लोबिन कम होना, और आपके घुटने और पर फूल जाना
किडनी की समस्या किस उम्र में होती है?(Kidney kharab hone ka sanket)
किडनी की बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है लेकिन आमतौर पर अगर आप 60 साल से अधिक उम्र वाले हैं तो इस समय आपको किडनी की बीमारी होने का खतरा अधिक होता है जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है वैसे-वैसे किडनी भी पुरानी होती जाती है जिससे एक शोध में पता चला है कि 75 साल से ज्यादा उम्र वाले वयस्कों में 50% किडनी की बीमारी से पीड़ित है
कमजोर किडनी के लक्षण क्या है?
कमजोर किडनी के कई लक्षण हो सकते हैं जैसे थकान महसूस होना , SKIN में सूखापन और खुजली होना , ठीक से नींद ना आना, बार-बार पेशाब जाना, पेशाब के रास्ते खून आना, पेशाब में ज्यादा झाग आना इत्यादि |
किडनी की बीमारी को कैसे पहचाने?
किडनी को बीमारी पहचान का प्रमुख लक्षण है कि आपके चेहरे पेट और पैर में सूजन आ सकता है भूख की कमी का अनुभव होगा और आपको कुछ रक्तचाप की समस्या होगी साथ ही रक्त अल्पता एनीमिया और कमजोरी का भी अनुभव हो सकता है |
आपको कैसे पता चलेगा कि आपको किडनी की बीमारी है?
आपको कैसे पता चलेगा कि आपको किडनी की बीमारी है इस सवाल का आंसर तभी दे सकते हैं जब आप डॉक्टर से जांच करवाएंगे क्योंकि अगर आप पूरी तरीके से संतुष्ट होना चाहते हैं तो आपको किसी भी प्राथमिक लक्षण को देखकर अनुभव लगाना मुश्किल हो जाता है तो आप जांच जरूर कारण जांच में कई तरह के जांच उपलब्ध है जिससे आप आसानी तरीके से जा सकते हैं
किडनी खराब होने पर कहाँ दर्द होता है?
किडनी खराब होने पर मुख्य रूप से पीठ के साइड या छोटा सा हिस्सा में महसूस होता है लेकिन कभी-कभी यह दर्द पेट के मध्य तक फैल सकता है जिससे आपको पेट में भी दर्द महसूस हो जाता है(Kidney kharab hone ka sanket)
● किडनी का लास्ट स्टेज क्या है?
End stage final Disease एक एन्ड स्टेज है जहां पर आपकी किडनी काम करना बंद कर देती है लगभग आपकी किडनी का 10 से 15% हिस्सा ही काम करता है और पूरी तरीके से काम करना बंद कर सकते हैं |
मैं घर पर अपनी किडनी का परीक्षण कैसे कर सकता हूं?
अगर आप घर पर किडनी का परीक्षण करना चाहते हैं तो आपके लिए एकमात्र किडनी परीक्षण किट जो की नेशनल किडनी फाउंडेशन द्वारा समर्थित है वह है आईओ की “मिनटफुल किडनी किट” इसे आप बहुत जल्द ही मूत्र के नमूनों का उपयोग करके अपने किडनी का हाल जान सकते हैं |
किडनी की जांच में कितना खर्च आता है?
अगर आप किडनी की जांच करवाना चाहते हैं तो आपको लगभग 500 – 2500 तक की लागत लग सकती है इसके परीक्षण से पहले आपको 8-10 घंटे तक का उपवास आवश्यक हो सकता है और रिपोर्ट आपको उसी दिन मिल जाएगा इसके लिए आपको किडनी फंक्शन टेस्ट का उपयोग करके आपकी किडनी जांची जाएगी
डॉक्टर किडनी कैसे चेक करता है?
डॉक्टर किडनी टेस्ट करने के लिए ब्लड और यूरिन नमूने का सैंपल लेकर उसे टेस्ट करता है और किडनी की गतिविधियों का अवलोकन करता है जब किडनी अच्छे से काम नहीं करती है तो खून में क्रिएटिनिन नाम के सबसे पदार्थ की मात्रा बढ़ जाती है जिस डॉक्टर आसानी से पता लगा लेता है
दोनों गुर्दे खराब होने पर इंसान कितने दिन तक जी सकता है?
अगर दोनों किडनी खराब हो गई है तो आप डायलिसिस की मदद से 5 से 10 साल तक जिंदा रह सकते हैं लेकिन जो लोग अच्छे से खान-पान लेते हैं वह डायलिसिस के मदद से लगभग 20 से 25 साल तक जीवित रह सकते हैं |
किडनी में इन्फेक्शन कैसे होता है?
किडनी इन्फेक्शन होने का मुख्य कारण यह है कि जब बैक्टीरिया आपके मूत्र मार्ग में चला जाता है तो आपको किडनी इन्फेक्शन हो जाता है किडनी इन्फेक्शन उन लोगों में अधिक होता है जिनमें मूत्राशय का संक्रमण हो या महिलाओं में भी गर्भवती महिलाओं में इसकी संभावना अधिक होती है(Kidney kharab hone ka sanket)
Tags
●अचानक किडनी खराब होने का क्या कारण है? Kidney Kharab Hone He Mukhya Karan Kya Hai Kidney kharab hone ka sanket कमजोर किडनी के लक्षण क्या है? किडनी का लास्ट स्टेज क्या है? किडनी की बीमारी के 10 संकेत क्या है? किडनी की बीमारी को कैसे पहचाने? किडनी खराब क्यों होता है किडनी खराब होने का पहला संकेत क्या होता है? किडनी खराब होने पर कहाँ दर्द होता है? किडनी में इन्फेक्शन कैसे होता है?