Balo ko ghungrale kaise kare ( hair care tips)
Balo ko ghungrale kaise kare : बालों को घुंघराले करने के लिए आपको कुछ खास प्रकार के टूल्स का इस्तेमाल करना होता है इसके कई टूल्स आते हैं जैसे कर्लिंग आईरन फ्लैट आईरन रोलर्स और ब्रेड्स या स्क्रैंचिंग इन सभी का इस्तेमाल करने से हमारे बालों को कर्ल किया जा सकता है और जब चाहे सुंदर घुंघराले बाल मिल सकते हैं तो आप इनमें से किसी एक का इस्तेमाल करके अपने बाल को घुंघराले कर सकते हैं।
अपने बालों को घुंघराले कैसे करें ?
अगर आप अपने बालों को घुंघराले करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से सुलझा लें इसे आप कंघी की सहायता से सुलझा सकते हैं इसके बाद अपने बालों में हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे छिड़क जिससे आपके बाल हीट से प्रोटेक्ट रहेंगे फिर एक कर्लिंग आईरन ले और आप इसे अपनी इच्छा के अनुसार अपने बालों को कल करें इसके लिए आप इसके रोलर्स का इस्तेमाल करें ध्यान रखने लायक बात यह है कि अगर आप एक बड़े रोलर से बाल कर्ल करते हैं तो यह एक ढीले कर्ल बाल बनाता है लेकिन जब छोटे रोलर से आप बाल को कर्ल करते है तो यह छोटे घुंघराले बाल और ज्यादा देर तक टिकने वाले घुंघराले बाल बनते हैं।
बिना मशीन के बालों को रोल कैसे करें ?
बालों को रोल करने के लिए कुछ खास रखे मशीन बनाई गई है जिसका उपयोग करने से हमारे बाल घुंघराले हो जाते हैं लेकिन इसके बिना उपयोग से हम बोल शायद ज्यादा मेहनत करने पर घुंघराले कर सकते हैं इसलिए बेहतर यही होगा कि आप यही रोलर्स का इस्तेमाल करके अपने बालों को घुंघराले करें इसके लिए आपको गीले बालों में हेयर रोलर्स को रोल करना है और उसे क्लिप लगाकर सुरक्षित करें और इसे सूखने दे। ( hair care tips)
सीधे वालों को प्राकृतिक रूप से घुंघराले कैसे बनाएं ?
सीधे बालों को प्राकृतिक रूप से घुंघराले बनाने के लिए कुछ खास उपाय मौजूद नहीं है लेकिन आप इसे ज्यादा से ज्यादा समय तक रख सकते हैं अगर आप छोटे रोलर्स का इस्तेमाल करें क्योंकि इससे हमारे घुंघराले बाल टाइट बनते हैं और जल्दी नहीं खत्म होते हैं इसलिए आप छोटे रोलर्स का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपके बाल ज्यादा देर तक घुंघराले रहते हैं।
बालों के लिए सबसे फायदेमंद चीज क्या है ? ( Balo ko ghungrale kaise kare )
अगर आप अपने बालों की परवाह करते हैं और इसे लंबे समय तक स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आप बालों के लिए उपयोगी न्यूट्रिएंट को जरूर पूरा करें जो की पलक शकरकंद अखरोट गाजर अंडा बादाम कला इत्यादि खाने से मिलता है अगर आप इन सभी प्रोडक्ट्स को नियमित अपने डाइट में शामिल कर लेते हैं तो आपके बालों के लिए आवश्यक विटामिन और मिनरल्स मिलते रहेंगे जिससे आपके बाल कभी भी डैमेज या झड़ेंगे नहीं।
बाल में क्या चीज लगाने से बढ़ता है ?
अगर आप बालों को बढ़ाना चाहते हैं तो आप नारियल के तेल के साथ नींबू मिलाकर इसे अपने बालों पर लगाकर ट्राई कर सकते हैं क्योंकि इससे बाल बहुत तेजी से बढ़ने लग जाता है इसके लिए आपको नारियल का तेल लेना है इसमें थोड़ा सा नींबू निचोड़कर इसे अपने हलके हाथों से पूरे बालों में लगाना है इससे आपके बाल सॉफ्ट शाइनी होंगे तथा आपके बालों के लिए आवश्यक न्यूट्रिएंट पूरा होने पर आपके बाल बढ़ने लग जाएंगे।
कितनी उम्र तक बाल बढ़ सकते हैं ?
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि हमारे बाल कितनी उम्र तक बढ़ते रहते हैं तो हम आपको बता दें कि लगभग 45 से 50 साल की उम्र तक आपके बाल बढ़ते रहते हैं लेकिन बालों का झड़ना पूरी तरीके से बंद कभी नहीं होता बस आप बालों के झरने की संख्या में काम कर सकते हैं बाल भी पेड़ की पत्तियों की तरह होते हैं धीरे-धीरे पुराने होने पर वह झड़ने लगते हैं इसलिए आपको पर्याप्त रूप से न्यूट्रिएंट और पोषक तत्व का सेवन करते रहना है जिससे आपके बाल हेल्दी रहे और काम झाडे और लंबे समय तक चलें। ( Balo ko ghungrale kaise kare )